WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
नई दिल्ली। महावीर जयंती के अवसर पर आज शेयर बाजार में छुट्टी है। शेयर बाजार अवकाश होने से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई में मंगलवार को कारोबार नहीं होगा। इसके साथ ही मेटल और सर्राफा सहित थोक कमोडिटी बाजार भी बंद रहेंगे।इसके अलावा फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट में भी आज कोई ट्रेडिंग गतिविधि नहीं होगी।
गौरतलब है कि इस हफ्ते शेयर बाजार दो दिन बंद रहेंगे। महावीर जयंती के अलावा आने वाले शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवसर पर शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले तीस शेयरों पर आधारित बीएसई का सेंसेक्स 114.92 अंक यानी 0.19 फीसदी उछलकर 59,106.44 अंक पर बंद हुआ। वहीं, पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38.30 अंक यानी 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 17,398.05 अंक पर बंद हुआ था।