अररिया।जिला में ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटुरबाड़ी पंचायत में अज्ञात अपराधियों ने एक गैस सिलेंडर वेंडर की हत्या कर दी।बुधवार की सुबह गैस सिलेंडर वेंडर की क्षत विक्षत अवस्था में शव मिला। बदमाशों ने उनकी बेरहमी से हत्या कर दी और शरीर के कई अंगों को काटकर अलग कर दिया।
सूचना के बाद ताराबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया।शव अररिया-कुर्साकाटा मुख्य मार्ग के पटेगना चौक से पूरब निर्माणाधीन विश्वास टोला संथाली मुख्य मार्ग के भरनी पोखर के समीप सड़क के किनारे फेंका हुआ अवस्था में मिला।
युवक हीरा साह मंगलवार की शाम घर से गायब था।ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटुरबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 7 विश्वास टोला में गैस सिलेंडर वेंडर 32 वर्षीय हीरा साह का शव बरामद किया गया। मामले के उद्भेदन को लेकर पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया है। विश्वास टोला में शव मिलने जाने की सूचना की बात जंगल में आग की तरह फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।
मृतक युवक की पहचान अररिया प्रखंड के साहसमल पंचायत के वार्ड संख्या 3 अंतर्गत कुम्हार टोला हॉस्पिटल चौक पटेगना निवासी स्व. जनार्दन साह उर्फ गफ्फू साह के 32 वर्षीय पुत्र हीरा के रूप में की गई है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
ताराबाड़ी थाना पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। बदमाशों ने मृतक के दाएं कान को पूरी तरह से काट लिया। जबकि उनके जबड़े पर भी गंभीर जख्म के निशान हैं।
घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम वह बच्चे के लिए बिस्किट खरीदने के लिए पटेगना चौक गया हुआ था। जिसके बाद देर रात तक वह घर नहीं लौटा।
ग्रामीणों ने परिजनों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद ताराबाड़ी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया। परिजनों ने हीरा साह को शराब पिलाकर बदमाशों द्वारा हत्या करने का आरोप लगाया है। उधर घटना से गांव में लोगों के बीच आक्रोश का माहौल है।