मेदिनीनगर। भारतीय स्टेट बैंक की सतबरवा शाखा में बुधवार को 84 हजार रूपए जमा करने पहुंची चांद देवी से शातिर अपराधियों के द्वारा रुपए लेकर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जाता है कि बैंक परिसर में दो अपराधियों की मिलीभगत से लूट की घटना को उस समय अंजाम दिया गया। जब भुक्तभोगी महिला अपने पुत्र संजय सिंह के साथ बैंक पहुंची थीं। महिला संजय के खाते में 84 हजार रुपए जमा करने 11 बजे बैंक आई थी। तकनीकी कारणों से वह बैंक खाते में पैसे जमा नहीं करा सकी और चांद देवी रूपए वाले झोला के साथ बैंक के कुर्सी पर बैठी थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे एक अपराधी ने झोला को पैर से अपनी ओर खींचकर उससे रूपए निकाल लिए और रूमाल में बांधकर आसानी से लेकर बैंक से निकल कर फरार हो गया।
पैसा निकालने से लेकर इधर उधर टहलने तथा मुंह पर मास्क लगाकर अपने एक सहयोगी के साथ बातचीत करने का वीडियो बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। अपराधी शर्ट और जिंस पैंट पहने हुए हैं तथा एक कान में बाली पहने हुए है , जबकि दूसरा व्यक्ति पैंट शर्ट पहने हुए तथा गले में गमछा लपेट रखा है।
घटना के संबंध में सतबरवा थाना के एसआई कुणाल किशोर मौर्या ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। बैंक परिसर में दो अपराधी आपस में बातचीत करते देखे गए हैं। बैंक में पैसे निकासी और जमा करने वालों की रैकी कर रहे थे। इस दौरान अपराधी एक घंटे से ज्यादा देर तक बैंक में जमे रहे।
इधर संजय ने बताया कि दो हजार के 27 तथा पांच सौ के 60 नोट थे। वहीं बैंक के अधिकारियों ने बैंक आने जाने वालो पर निगरानी बढ़ा दी है। मास्क तथा तौलिया से मुंह ढक कर आने वालों का चेहरा दिखाना अनिवार्य कर दिया है। बिना काम के बैंक परिसर में आवाजाही पर रोक लगा दिया है। वहीं सिक्यूरिटी गार्ड को फटकार भी लगाई है।