कोडरमा। तिलैया थाना अंतर्गत गझंडी रोड स्थित कोडरमा केमिकल फैक्ट्री में गुरुवार की शाम हुए ब्लास्ट में तीन मजदूर घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गयी। घटना के बाद आनन फानन में फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा घायलों को उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।
घायलों में रौशन कुमार (ग्राम बेहराडीह, शर्माटाण्ड, जयनगर), सौरव नंदी (पुरुलिया, पश्चिम बंगाल) एवं केदार विश्वकर्मा ( गौशाला रोड, झुमरीतिलैया शामिल हैं। बताया जाता है कि केमिकल फैक्ट्री में पाइप फटने के बाद उक्त मजदूर घायल हो गए। घायलों के शरीर में कई स्थानों पर पाइप का मेटल अंदर घुसा हुआ था जिसे चिकित्सकों के द्वारा निकाल दिया गया। वहीं मजदूरों की गंभीरावस्था को देखते हुए सभी घायलों को रांची रेफर कर दिया गया है। वह फैक्ट्री का साइड इंचार्ज था।
सूत्रों के अनुसार इस दुर्घटना में एक की मौत भी हो गई है, जिसका शव फैक्ट्री में ही है। मृतक का नाम नागेश्वर यादव (गोहाल, पिपचो, जयनगर) है। मालूम हो कि फैक्ट्री में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है, जिसका प्रमुख कारण सेफ्टी के नियमों का पालन नहीं करना है। विगत कुछ माह पूर्व भी इसी फैक्ट्री में ब्लास्ट होने के कारण उसमें कुछ मजदूर जल गए थे, जिससे उनकी मौत भी हो गई थी।