गढ़वा। नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा का भारत की सत्ता पर काबिज हुए नौ वर्ष पूरे हो गए। इस खुशी में भाजपा के 30 मई से 30 जून तक महा जनसम्पर्क अभियान चलाने के फैसले के बाद पलामू के सांसद बीडी राम ने शुक्रवार को गढ़वा के मेढना गांव स्थित बाईपास टॉल प्लाजा स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को भाजपा की केंद्र सरकार और खुद के प्रयास के कराए जा रहे विकास योजनाओं की जानकारी दी।
सांसद श्री राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी एवं पार्टी ने हर विधान सभा क्षेत्रों के दो-दो बड़े विकास योजनाएं जो जनहित में केंद्र सरकार द्वारा करायी जा रही हैं। उसे तीर्थ स्थल घोषित करने और उसका निर्माण कार्य तीर्थ स्थल के रूप में पूरा कराने का निर्णय लिया है। ऐसी योजनाओं के स्थल पर जाकर कार्य की प्रगति की जानकारी लेने और उसके लाभ की जानकारी ग्रामीणों को बताने को कहा गया है। उसी कार्यक्रम के तहत सांसद अपने कार्यकर्ताओं के साथ सबसे पहले गढ़वा के मेढना गांव स्थित बाईपास सड़क के टॉल प्लाजा पहुंचे। उन्होंने बाईपास सड़क की जानकारी देते हुए कहा कि 2014 के लोक सभा चुनाव में ही गढ़वा की जनता ने उनसे सड़क जाम की परेशानी से आजादी के लिए बाईपास सड़क बनाने की मांग की थी ताकि जिला मुख्यालय को जाम से बचाया जा सके।
उन्होंने इस कार्य में व्यक्तिगत रूप से रुचि लेते हुए इसकी स्वीकृति दिलायी। 903 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 23 किलोमीटर बाईपास सड़क का निर्माण पूर्ण होने को है। सड़क के पूरा होने में एक कब्रिस्तान बाधा बन रहा है। राज्य सरकार की ओर से जमीन उपलब्ध नहीं कराने की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी गई है। बावजूद इसके 2024 के अंत तक इस योजना को पूर्ण कर लिया जाएगा।
इसके बाद सांसद गढ़वा-रंका रोड के अनराज घाटी पहुंच गए। अनराज घाटी सड़क दुर्घटना के लिए चर्चित हो गया है। उसके तीखे मोड़ पर सैकड़ों वाहन खाई में गिर चुके हैं जिसमें सैकड़ों जाने जा चुकी है। दुर्घटना जोन को समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार ने 16 करोड़ रुपये निर्गत किया है। इसका कार्य 2024 मे ही शुरू किया जाएगा। सांसद ने वहां स्थल निरीक्षण किया। गढ़वा विधान सभा की इन दोनों योजनाओं के स्थल निरीक्षण के बाद सांसद भवनाथपुर विधान सभा के श्रीनगर गांव में पहुंच गए। वहां केंद्र सरकार की 206.16 करोड़ रुपये की लागत से सोन नदी में झारखण्ड और बिहार को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण किया जा रहा है। बीडी राम ने कहा कि वह इस योजना को लाने के लिए रोहतास के सांसद के साथ मिलकर प्रयास कर रहे थे। इस पुल के बन जाने से कांडी प्रखंड, हरिहरपुर क्षेत्र के गांवों का विकास होगा। वहीं झारखण्ड का बिहार से दूरी भी कम हो जाएगी। व्यापार के साथ-साथ देश के कई बड़ों शहरों में जाना भी आसान हो जाएगा।
उसके बाद बीडी राम कांडी प्रखंड के दारीदह गांव पहुंचे। जहां केंद्र की 1233 करोड़ रुपये की लागत से सोन-कनहर पाइप लाइन योजना चलायी जा रही है। सांसद ने कहा कि इससे 14240 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। वहीं 3.28 लाख लोगों को पेयजल की सुविधा मिलेगी।इस मौके पर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह,विरष्ठ भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, शारदा महेश प्रताप देव, रघुराज पांडेय, चन्दन जायसवाल, प्रफ्फुल सिंह, विभाकर पांडेय, संजय ठाकुर, प्रमोद चौबे, अंजनी तिवारी, गौरी बिंद, ओमप्रकाश तिवारी, राम सरीख चन्द्रा सहित कई नेता और कार्यकता उपस्थित थे।