WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
खूंटी। कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोधमा-रांची मुख्य पथ पर कुल्हुटू जंगल के पास शनिवार सुबह बदमाशों ने कुल्हुटू निवासी एचइसी कर्मी रंजीत नगडुवार (47) की गोली मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार एचइसी में वर्ष 2006 से टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत रंजीत नगडुवार कुल्हुटू स्थित घर से शनिवार सुबह लगभग 7.30 बजे स्कूटी से ड्यूटी जा रहे थे। इस बीच कुल्हुटू जंगल के पास अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोलियों से भून डाला। फिलहाल, हत्याकांड के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
कुछ लोगों का कहना है कि रंजीत ने कुछ दिनों पूर्व रिंग रोड में एक जमीन खरीदी है। खरीदी गई जमीन को लेकर कुछ लोगों से उनका विवाद चल रहा था। पुलिस इन सभी बिंदुओं पर पड़ताल कर हत्या के कारणों और आरोपितों का पता लगा रही है।