खबर मन्त्र संवाददाता, रविन्द्र दास
टंडवा(चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र के गांव फुलवरिया में बीते 31 मई को प्रतिबंधित उग्रवादी संग़ठन टीएसपीसी के एक दर्जन सदस्यों के द्वारा जमकर गोली बारी, गार्ड ,मजदूरों के साथ मारपीट एवं पोकलेन मशीन में आगजनी कर जमकर उत्पात मचाया गया था।जिसमें टंडवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।जिसका टंडवा थाना कांड सं.105/2023 का महज 4 दिनों के अंदर उक्त घटना का उद्भेदन करते हुये सोमवार को डीएसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर टीएसपीसी से जुड़े दस उग्रवादी संग़ठन सदस्यों की पहचान एव तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने की जानकारी दिया गया।प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से डीएसपी शंभु कुमार सिंह ने बताया की फुलवरिया कढ़नि नदी पर आईएससी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा रेलवे पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
वही बीते 31 मई को करीब 1 बजे दस से बारह की संख्या मे अपराधियो के द्वारा हथियार से लैश होकर चार से पांच राऊँड फायर करते हुये कार्य स्थल पर उपस्तिथ गार्ड एवं मजदूरो से मारपीट कर कार्य में लगे पोकलेन को जला दिया गया था।जहाँ प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी सबजोनल कमिटी के नाम से पर्चा कार्य स्थल पर फेंका गया था। उक्त घटना के चार दिन बाद उद्भेदन कर लिया गया है।चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के द्वारा टंडवा डीएसपी शंभु कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष एसआईटी का गठन किया गया।उक्त टीम के द्वारा अनुसंधान करते हुये तकनीकी सहयोग से लगातार छापामारी की गयी। तथा कांड का उद्भेदन करते हुए संलिप्त कुल 3 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया।
घटना में प्रयुक्त JH13J0775 मोटरसाइकिल संजय कुमार गंझु के घर से एवं प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का 6 पर्चा मनोज गंझु के घर से बरामद किया गया है।इस कांड में महत्वपूर्ण बिषयो का वर्णन करते हुये कहा की गिरफ्तार उग्रवादी संग़ठन के सदस्यों नें स्वीकारोक्ति बयान में बताया की व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से छदम नाम से प्रभात जी के द्वारा इस क्षेत्र में विकास कार्यो में लगे कंपनियो,संवेदकों,कोल व्यवसायियो से लगातार रंगदारी मांगी जा रही थी। जिसकी पहचान प्रेम गंझु,पिता चमन गंझु ग्राम रहिया, थाना बरियातू, जिला लातेहार के रूप में की गयी है।इस घटना में प्रेम गंझु की मुख्य भूमिका प्रकाश में आई है।टीपीसी संगठन के प्रभात जी पूर्व में भी कई नक्सल कांडों में आरोप पत्रित हैं।
प्रेम गंझु समेत सदस्यों को पुलिस छापेमारी लगातार कर रही है।
गिरफ्तार उग्रवादी संग़ठन मनोज गंझु 19 वर्ष पिता वासुदेव गंझु,उर्फ फागुन गंझु,ग्राम मरंगलोईया,टोला बड़कितरि,थाना टंडवा,जिला चतरा,अर्जुन भोक्ता उम्र करीब 24 वर्ष पिता स्व.नागेश्वर गंझु,ग्राम बरवाटांड,थाना केरेडारी जिला हजारीबाग,वही अर्जुन का सगा भाई संजय कुमार गंझु 19 वर्ष का नाम शामिल है। छापामरी दल में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह,पिपरवार थाना प्रभारी,गोविंद कुमार,पु.अ.नि.अशोक कुमार,पु.अ.नि.भोलानाथ दास,पु.अ.नि रोहित कुमार यादव,एव रिजर्व गार्ड सैट के शश्त्र बल शामिल थे।