अररिया। ओडिशा के बालासोर में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास भीषण ट्रेन हादसे में सुरक्षित अररिया, किशनगंज, दरभंगा सीतामढ़ी, समस्तीपुर जिले के 40 यात्रियों को बालासोर से अररिया रविवार की देर रात करीबन दस बजे लाया गया।
अररिया जिला प्रशासन की ओर से सभी यात्रियों के लिए चिकित्सा सुविधा,स्वच्छ पानी,रात्रि भोजन की व्यवस्था किया गया। समाहरणालय के परमान सभागार में सभी यात्रियों का मेडिकल जांच और भोजन अररिया जिला प्रशासन द्वारा कराया गया।जिसके बाद सभी को उनके घर तक रिजर्व वाहन द्वारा भेजा गया।
इस संबंध में वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी आपदा, अररिया विजय कुमार ने सोमवार को बताया कि बालासोर से अररिया पहुंचे सभी यात्रियों का मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच किया गया, ताकि किसी को कोई दिक्कत हो तो उसकी जांच की जा सके। सभी यात्रियों के लिए रात्रि भोजन की भी व्यवस्था की गई थी और भोजन कराकर सभी को वापस उनके घर तक भेजा गया।
उन्होंने कहा कि अररिया जिला सहित अन्य जिले के लोगों को उनके घर तक रिजर्व वाहन से पहुंचाया गया है।अररिया पहुंचे जिलावार सुरक्षित यात्रियों में अररिया के 24,किशनगंज के 02,दरभंगा के 09,सीतामढ़ी के 02,समस्तीपुर के 03 यात्री शामिल थे।
देर रात अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह समेत सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर और अन्य अधिकारी भी परमान सभागार पहुंचकर सभी यात्रियों का हालचाल जाना।यात्रियों को पानी की बोतल सहित अन्य समान भी उपलब्ध कराया गया।हालांकि सुरक्षित घर लौटने वाले यात्रियों में हादसे का खौफ देखा जा रहा था।जिसे अधिकारियों ने बातचीत के क्रम में कम करने की कोशिश की।यात्रियों में बड़ी संख्या में छोटे छोटे बच्चे भी थे,जो केरल मदरसा में पढ़ाई करते हैं और वे सभी मदरसा लौट रहे थे।