गढ़वा। जिले के हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मझिगांवा गांव के आजाद नगर टोला में एक विवाहित महिला की धारदार हथियार से गले पर वार कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।जानकारी के अनुसार मझिगावां पंचायत के आजाद नगर टोले में किरण देवी उम्र 40 वर्ष पति सुनेश्वर चंद्रवंशी की हत्या रविवार की रात्रि अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार (टांगी) से गले पर वार कर कर दिया। हत्या की सूचना सोमवार की अहले सुबह पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया।
परिजनों ने बताया कि मृतका अपने दो पुत्री व एक पुत्र के साथ अपने घर में रहती थी। पति सुनेश्वर चंद्रवंशी परिवार के भरण पोषण के लिए राजस्थान राज्य में सरिया सेंट्रिंग में मजदूरी करने एक माह पूर्व गया है। साथ ही बताया कि रविवार की रात्रि में बच्चे अपनी मां के साथ भोजन करने के बाद छत पर सोने चले गए। उसके पश्चात मृतका गर्मी अत्यधिक होने के कारण घर के बाहर चारपाई पर सो गई। उसी क्रम में रात्रि में उसकी अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार(टांगी) से हत्या कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही ओपी हरिहरपुर शव को अपने कब्जे में लेते हुए छानबीन में जुट गई।
घटना स्थल पर बंशीधर नगर एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी, भवनाथपुर इंस्पेक्टर कृष्णा महतो, भवनाथपुर थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय, हरिहरपुर ओपीप्रभारी रामभरोश शर्मा ने मामले की छानबीन कर शव को अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पतालगढ़वा भेज दिया। पुलिस हत्या में प्रयोग किये गए हथियार व मृतका के मोबाइल को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।