रांची: राजधानी रांची में नकली पिस्टल दिखाकर बाइक लूटने वाला एक अपराधी को पुंदाग ओपी क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक नकली पिस्टल और लुटा हुआ बुलेट बाइक पुलिस ने बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे विधानसभा के नजदीक रोहन नामक युवक से चार अपराधियों ने हथियार दिखाकर बुलेट बाइक लूट लिया था। उसके बाद रोहन ने पुलिस को सूचना दी थी। सूचना मिलने के बाद हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा,जगरनाथपुर थाना प्रभारी ,नगड़ी थाना प्रभारी और पुंदाग थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर छानबीन की ।
छापेमारी कर एक अपराधी को पुलिस ने दबोचा
बताया जाता है कि घटना जिस जगह हुआ था वह एरिया नगड़ी थाना पड़ता है। रोहन ने नगड़ी थाना में लूट का मामला दर्ज कराया था। इधर हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा,जगरनाथपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह और पुंदाग थाना प्रभारी विवेक कुमार अपराधियों को तलाश में जुटे थे। बाइक लूटकर अपराधी पुंदाग की ओर भागा था। इसलिए हटिया डीएसपी के नेतृत्व में जगरनाथपुर थाना प्रभारी और पुंदाग थाना प्रभारी ने बुधवार की देर रात पुंदाग इलाके में छापेमारी कर एक अपराधी को दबोचा है।
गिरफ्तार अपराधी का नाम सदाम हुसैन उर्फ गुड्डू बताया जा रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक नकली पिस्टल (असली जैसा दिखने वाला) और लुटा हुआ बुलेट बाइक बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में बताया है कि नकली पिस्टल दिखाकर घटना को अंजाम दिया। अन्य अपराधियों का नाम भी पुलिस को बताया। गिरफ्तार अपराधी को नगड़ी थाना पुलिस को सौंप दिया गया ।जिससे पूछताछ चल रही है। वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।