गोपालगंज । खबर गोपालगंज से है, जहां बेखौफ बदमाशों ने 20 वर्षीय युवती की बेरहमी से हत्या कर दी। युवती की हत्या के बाद बदमाशों ने उसके चेहरे पर एसिड छिड़ककर जला दिया। पुलिस को घटनास्थल से एक गैलन मिला है, जिसमें ज्वलनशील पदार्थ लाया गया था। घटनास्थल पर काफी मात्रा में युवती का खून भी गिरा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है।घटना मांझा थाना क्षेत्र के मुंगरहा गांव की है। बताया जाता है कि मांझा थाना क्षेत्र के मुंगरहा गांव के चंवर में 20 वर्षीय एक युवती का को देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो युवती के कपड़े क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े थे। घटनास्थल पर वाहन के निशान मिले। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगा रहा है कि युवती की हत्या कर शव को कहीं से लाकर दियारा क्षेत्र में फेंक दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि पहचान होने के बाद ही हत्या का खुलासा हो पायेगा। लोगों ने बताया कि गंडक नदी के दियारे में इसके पहले भी इस तरह की वारदात हो चुकी है।