लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फिल्म ‘आदिपुरुष’ शुक्रवार 16 जून को रिलीज हो गई। फिल्म को पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में 6200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म को अकेले हिंदी भाषा में करीब 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। इसलिए इस फिल्म की पहले दिन की कमाई पर सबकी निगाहें हैं।
‘आदिपुरुष’ के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा। फिल्म ने पहले दिन कई रिकॉर्ड बनाए हैं। सैनील्क रिपोर्ट की मानें तो ‘आदिपुरुष’ ने पहले दिन 90 करोड़ की कमाई की है। बताया जाता है कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने अकेले हिंदी में 45 करोड़ की कमाई की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओपनिंग डे के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 150 करोड़ के पार पहुंचने की बात कही जा रही है। वहीं यह फिल्म हिंदी भाषी राज्यों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इसके अलावा फिल्म ने अन्य साउथ भाषाओं में भी अच्छी कमाई की है। ऐसे में ट्रेड एनालिस्ट्स की राय है कि प्रभास की फिल्म इस वीकेंड धमाकेदार कमाई करेगी।
500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिलेजुले रिव्यू मिले हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म वीकेंड में अच्छा प्रदर्शन करेगी। वजह यह है कि इस हफ्ते ‘आदिपुरुष’ के अलावा कोई और फिल्म रिलीज नहीं हुई है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now