अररिया।फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग में हरिपुर के पास रविवार को तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गई।जिसमे गाड़ी चालक को चोट आई,लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन कंटेनर पलटने के बाद उससे हो रहे तेल के रिसाव को लूटने की ग्रामीणों में होड़ मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा होकर कंटेनर से हो रहे तेल को लूटने लगे।हालांकि तेल किस तरह का है,स्पष्ट पता नहीं चल पाया।सूचना पर परवाहा पुलिस कैंप प्रभारी विश्वमोहन पासवान पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को खदेड़कर मौके से भगाया।पुलिस ने कंटेनर चालक को गंभीर अवस्था में चोटिल देख इलाज के लिए उसे फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल भिजवाया।जहां उसका इलाज किया जा रहा है। जानकारी अनुसार रानीगंज की ओर से ट्रक तेल के लेकर जोगबनी की ओर जा रहा था।तभी लुटिया पुल के पास कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। वही कंटेनर से रिस रहे तेल काे लेने के लिए आसपास लोग उमड़ पड़े।छाेटे बच्चाें से लेकर महिलाएं व पुरुष गेलन, बाल्टियां व अन्य बर्तनाें में तेल भर कर स्टाॅक करने में लग गए।
मौके पर पहुंचे परवाहा कैंप प्रभारी विश्वमोहन पासवान ने बताया कि सुबह में गाड़ी पलटा है और जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचकर तेल लूटने में लोगों को खदेड़ा गया।चालक के कमर में काफी चोट आने की बात करते हुए उसे इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही। तेल किस तरह का है,इस पर परवाहा कैंप प्रभारी ने अनभिज्ञता प्रकट की।