WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। आरपीएफ निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में अपराध आसूचना शाखा धनबाद व टास्क टीम द्वारा गाड़ी संख्या 13305 अप की कोच संख्या 054392 के शौचालय के पास से एक युवक को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं उसकी पहचान विशाल यादव पिता किशुन यादव तेतरियाडीह थाना जयनगर निवासी के रूप में की गयी। उसके पास से 12 ब्लेंडर प्राइड 750 एमएल प्रत्येक की कीमत 1550 रुपये, 12 राॅयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की प्रत्येक 375 एमएल, तीन इमप्रियम ब्लेंडर ग्रीन व्हिस्की बरामद किया गया। वहीं आरपीएफ ने गिरफ्तार आरोपी व शराब को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया।