साहिबगंज। पुलिस ने यौन शोषण और आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपित को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। मामला राजमहल थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
गत आठ सितंबर को राजमहल थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने यौन शोषण व आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने की शिकायत दर्ज कराते हुए थाना क्षेत्र के मकुसद टोला निवासी सुफी शेख को नामजद आरोपित बनाया था। फोटो वायरल होने से आहत पीड़ित महिला 21 सितंबर को राजमहल घाट गंगा नदी में कूद गयी थी। हालांकि, स्थानीय लोगों ने नाविकों के मदद से पीड़ित को बचा लिया था।
बताया जाता है कि पीड़ित महिला के पति की मौत 2015 में हो गयी थी। वह तीन बच्चों के साथ ससुराल में रह रही थी। इसी दौरान सूफी शेख ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर उसका यौन शोषण किया। बाद में आरोपित ने इसकी आपत्तिजनक फोटो को भी सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। मामले को लेकर सूफी शेख सहित अन्य आरोपितों के विरुद्ध राजमहल थाना प्राथमिकी दर्ज कराई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए राजमहल थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। गठित टीम के सदस्यों ने तकनीकी एवं पेशेवर तरीका से अनुसंधान एवं छापेमारी करते हुए सूफी शेख को गिरफ्तार कर लिया।