पलामू। जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के झरहा में माइंस संचालक से झड़प के बाद शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कार्रवाई के साथ पक्की सड़क की मांग को लेकर समाहरणालय का घेराव किया। उपायुक्त ने ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल को बुलाकर बात की और वैकल्पिक मार्ग का प्रबंध करने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को माइंस संचालक और ग्रामीणों में हिंसक झड़प हुई थी। इस दौरान ग्रामीणों ने जहां पथराव किया था, वहीं माइंस संचालक ने लाइसेंसी हथियार तान दिए थे। इसको लेकर गांव में आक्रोश है।
घेराव में बड़ी संख्या में शामिल महिलाओं ने कहा कि माइंस संचालन के कारण उनकी जिन्दगी नर्क बन गयी है। ना तो चलने लायक अच्छी सड़क रहती है और ना ही पेयजल की सुविधा। सड़क पर हमेशा हादसे में जान जाने का खतरा बना रहता है। एक दिन पहले गांव की मुख्य सड़क से एम्बुलेंस को भी जाने के लिए जगह नहीं दिया गया। नतीजा खैरादोहर की एक महिला की प्रसव पीड़ा से परेशान रही और बाद में डिलेवरी के दौरान मौत हो गयी।
ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे विकास पांडे ने कहा कि माइंस से निकलने वाले हाइवा का रूट बदलकर चलाने की मांग की गयी है। माइंस से निकलने वाले हाइवा सहित अन्य वाहन पीडब्ल्यूडी सड़क बीसफुटा जमुआ से करमा चराई होते बैरियाडीह पेट्रोलपंप छतरपुर होकर चलाने की मांग की गयी है। फिलवक्त सारे वाहन बीसफुटा से बलरा झरहा डुमरी होते कैंप मोड़ महुरावं पीएमजीएसवाई सड़क से चलते हैं। यह कच्ची सड़क है।
दोनों ओर से एफआइआर, हथियार लाइसेंस रद्द करने की होगी कार्रवाई
ग्रामीणों और माइंस संचालक के बीच हुई झड़प के बाद दोनों ओर से नौडीहा बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। ग्रामीणों की ओर से माइंस संचालक प्रदीप सिंह, अमलेश यादव, नरेश यादव, गणेश एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। माइंस संचालक प्रदीप सिंह की ओर से कई ग्रामीणों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि दोनों ओर से आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। पिस्टल का लाइसेंस रद्द करने के लिए लिखा जायेगा। उन्होंने बताया कि फायरिंग नहीं हुई थी। केवल हथियार निकाल कर ग्रामीणों को डराया गया था।
माईंस एवं क्रशर संचालकों को सुरक्षा प्रदान करे जिला प्रशासन: एसोसिएशन
पलामू जिला माईंस एंड क्रशर एसोसिएशन ने जिले में संचालित सभी खदान व क्रशर संचालकों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुमार तिवारी ने कहा कि गुरुवार को नौडीहा बाजार के झरहा में एक साजिश के तहत असामाजिक तत्वों ने माईंस संचालक पर हमला कर दिया था। माईंस संचालक की हत्या तक हो सकती थी।
उन्होंने कहा कि जहां तक सड़क क्षतिग्रस्त होने की बात है तो उक्त स्थान पर पिछले छह वर्षों से माईंस का संचालन किया जा रहा है। सड़क मरम्मत व पानी छिड़काव के लिए संचालक द्वारा एक स्थानीय युवक की नियुक्ति की गई है लेकिन पिछले कुछ दिनों से कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा कोई ना कोई बहाना लगाकर कार्य को प्रभावित किया जा रहा है। एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से इसकी जांच की मांग की है।
एसोसिएशन ने जिले में फर्जी चालान पर खनिजों के परिवहन के मामले को गंभीरता से लिया है। अध्यक्ष सतीश ने कहा कि इस फर्जीवाड़ा के विरुद्ध अभियान आरंभ कर इसमें संलिप्त लोगों को चिन्हित किया जाएगा।