कोडरमा। शम्भु प्रसाद कुशवाहा प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत कोडरमा क्षेत्र अंतर्गत 75 होल्डिंग टैक्स बड़े बकायेदारों जिन्हे नोटिस भेजने के बावजूद भी बकाया होल्डिंग टैक्स की राशि का भुगतान नहीं किये हैं, वैसे होल्डिंग धारकों का बैंक खाता फ्रीज करने का निर्देश जारी किया गया है। संबंधित व्यक्ति के नाम व आधार संख्या, मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराकर उनके अकाउंट नंबर को फ्रीज करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि झारखंड नगर पालिका अधिनियम 2011 की धारा 184 (1) (ड़) के तहत बकायेदारों के नाम का बैंक खाता तथा अन्य वित्तीय प्रपत्र चाहे एकल या संयुक्त रूप से धारण हो जब्त कर बकाया राशि की वसूली का प्रावधान हैं।
नगर प्रशासक ने बताया कि अन्य सभी बकाये दारों को भी समय पर होल्डिंग टैक्स भुगतान नहीं करने पर बैंक खाता फ्रीज की जाएगी।