वाराणसी: अभी कुछ दिन पहले यूपी के संभल में एक प्राचीन शिव मंदिर मिला, जिसके बाद प्रशाशन ने मंदिर खुलवा कर अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाही की, हलाकि अब एक और प्राचीन मंदिर की खोज सामने आ रही है। दरअसल सनातन रक्षक दाल ने एक दूसरे समुदाय के महौल्ले में एक प्राचीन मंदिर होने का दावा कर दिया है। वैसे तो काशी, जिसे धर्म नगरी भी कहा जाता है, का हर कोना इतिहास और संस्कृति से जुड़ा हुआ है। अब इसी काशी के मदनपुरा इलाके में एक पुराना मंदिर सामने आया है, जिसे फिर से खोले जाने की मांग तेज हो गई है। यह मंदिर सैकड़ों साल पुराना बताया जा रहा है और बीते कई दशकों से बंद पड़ा हुआ था।
सोमवार रात को सनातन रक्षक दल के सदस्यों ने इस मंदिर को खुलवाने की मांग करते हुए पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया। इसके बाद मंदिर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, और देखते ही देखते इस पर कई प्रतिक्रियाएं आने लगीं। सोशल मीडिया पर लोग मंदिर को खोले जाने और उसमें पूजा-पाठ फिर से शुरू करने की मांग कर रहे हैं।
मंदिर के अंदर क्या है?
बताया जा रहा है कि मामले की जांच के लिए वाराणसी पुलिस की एक टीम मंदिर की तरफ भी गई थी। अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक, मंदिर करीब 250 साल से भी अधिक पुराना है। मगर ये पिछले 10 सालों से बंद है और यहां ताला लगा हुआ है। बताया ये भी जा रहा है कि फिलहाल मंदिर के अंदर मिट्टी भरी हुई है।पता ये भी किया जा रहा है कि यहां ताला किसने और क्यों लगाया है? फिलहाल मंदिर के पास सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।
काशी खंड में है मंदिर का जिक्र
पुष्पदंतेश्वर से दक्षिण स्थित परम सिद्धिप्रद सिद्धिश्वर मंदिर बताया गया है। दावा किया गया कि इसका जिक्र काशी खंड में भी है। मंदिर के पास सिद्धतीर्थ कूप स्थित है, जो धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया
अब इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जहां जहां दबा है और मिल रहा है वहां वहां पूजा होगी।
स्थल के मालिक मोहम्मद शहाबुद्दीन का बयान
उधर, इस स्थल के मालिक मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कहा कि शांति व्यवस्था के साथ कोई आकर पूजा पाठ करें हमें कोई दिक्कत नहीं है। सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के नाम से नियमित पूजा पाठ करने की मांग की जा रहीं है।
सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने क्या कहा?
इस मामले में पर समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि ये देश का सौहार्द ख़राब करना चाह रहे हैं।
मंदिर को खोलने को लेकर विवाद की स्थिति नहीं
सनातन रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि मंदिर पूरी तरह मिट्टी से भरा हुआ है। आसपास के लोगों से बात करने पर पता चला कि करीब 10 साल से बंद पड़ा है। मंदिर के आसपास मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जमीन खरीद कर घर बनवा लिया है और मंदिर ऐसे ही पड़ा है। उन्होंने कहा कि जल्द मंदिर की सफाई कर विधि विधान से पूजा शुरू कराई जाएगी। मंदिर को खोलने को लेकर विवाद की स्थिति नहीं है। दशाश्वमेध थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।