Ranchi : ऐतिहासिक राजकीय मुड़मा मेला की तैयारियों का अंतिम जायजा लेने के लिए आज राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की मेला परिसर पहुंची. 8 और 9 अक्टूबर को राजकीय मुड़मा जतरा में फिर एक बार देश के अलग – अलग राज्यों से बड़ी संख्या लोग शामिल होने पहुंचने वाले है.
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मेला परिसर का भ्रमण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मेला में आने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. मेला में हर तरह की सुविधा, सुरक्षा, मनोरंजन , खाने के लिए लजीज व्यंजन सहित साज सज्जा के सामान हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करेंगे.
आदिवासी-मूलवासी समाज के लिए खास है मेला-मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की
मेला परिसर का निरीक्षण करने के बाद मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि ये मेला आदिवासी – मूलवासी समाज के लिए खास है. इस मेले की लोकप्रियता झारखंड ही नहीं बल्कि दूसरे राज्य तक स्थापित है. हर साल ये मेला समिति , खोड़हा और सरकार की भूमिका है. ये मेला झारखंड की संस्कृति और सामूहिकता का दर्पण है. इस साल भी मुड़मा मेला में लोगों की उपस्थिति नया रिकॉर्ड दर्ज करेगी .
मेला में तैयारियों का जायजा लेने के क्रम में कृषि मंत्री ने पंचम नामक दुकानदार की दुकान से पीतल से बनीं ढोल -नगाड़ा बचाते ग्रामीणों की मूर्ति और पीतल से बने मोर की खरीददारी की. पंचम अपनी दुकान पर मंत्री के पहुंचने के बाद काफी हैरान रह गया. फिर उसने अपनी दुकान में तैयार मूर्ति के बारे में कृषि मंत्री को जानकारी दी.
मुड़मा मेला का जायजा लेने के दौरान SDO उत्कर्ष गुप्ता, ट्रैफिक एसपी, ग्रामीण एसपी, कई प्रखंड के बीडीओ-सीओ के अलावा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंगा उरांव, मुजीबुल्ला , सरिता तिग्गा , सेराफिना मिंज , बंधु उरांव , शमीम अख्तर , आबिद अंसारी , मैरी सहित अन्य मौजूद थे.












