मनोरंजन की दुनिया के महत्वपूर्ण पुरस्कार समारोह ‘मेट गाला’ में दुनियाभर से कई कलाकार शिरकत करते नजर आये हैं। यह फैशन शो हर साल आयोजित किया जाता है। इस अवॉर्ड समारोह में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी शिरकत की और उनकी ड्रेस ने सबका ध्यान खींचा।
इस इवेंट में निक जोनास के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी शिरकत की। दीपिका पादुकोण भी मेट गाला में शामिल हुईं। एक्ट्रेस आलिया भट्ट पहली बार मेट गाला इवेंट 2023 के रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती की झलक दिखाती नजर आईं हैं। व्हाइट गाउन में आलिया एंजेलिक लग रही हैं। इस साल का मेट गाला पुरस्कार समारोह न्यूयॉर्क, यूएसए में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित किया गया। यह समारोह भारतीय समयानुसार 2 मई को शुरू हुआ। वोग ने मेट गाला लाइवस्ट्रीम को होस्ट किया।
मेट गाला रेड कार्पेट पर दुनिया की सबसे बड़ी हस्तियां अपने शानदार फैशन और आउटफिट्स से सबका ध्यान खींचती हैं। शो में डिजाइनरों से लेकर सेलेब्स के ऑफबीट फैशन और ड्रेसिंग सेंस को दिखाया गया है। इस बार भी इस रेड कार्पेट पर बॉलीवुड की कई हस्तियां नजर आईं हैं। एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने पहली बार मेट गाला 2023 में शिरकत की। आलिया ने एक डिजाइनर प्रबल गुरुंग क्रिएशन पहनकर अपना गाला डेब्यू किया।