कोडरमा। शराब पीने को लेकर विवाद में कोडरमा स्थित एक होटल में शनिवार की रात दो लोगों की हत्या मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है। बताते चलें कि घटना कोडरमा के बाघीटांड में शनिवार को हुई थी, जहां शराब पीने बिहार से पांच युवक शांति मोटल पहुंचे थे। इस दौरान उनलोगों की होटल मालिक से किसी बात को लेकर बहस हो गई और फिर जमकर मारपीट हो गयी। वहीं सीसीटीवी फुटेज में युवकों के साथ मारपीट किए जाने की बात सामने आयी है। वहीं बताया जाता है कि मारपीट के बाद पैसे चुकाकर सभी युवक वहां से चले गए थे।
बाद में सभी युवक वापस लौटे और गोलियां बरसाने लगे, जिसमें होटल मैनेजर 30 वर्षीय नसीम की पिता अब्दुल सत्तार और एक अन्य कर्मी 32 वर्षीय अंजर आलम उर्फ राजन पिता रियाजुद्दीन की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं रात में हुई घटना के बाद शव के साथ लोगों ने पटना- रांची रोड को जाम कर दिया। पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप और घटना के आरोपी सभी लोगों के पकड़ लिए जाने की खबर के बाद रात के एक बजे सड़क जाम हटाया गया। घटना को लेकर जब पुलिस ने होटल में लगा सीसीटीवी खंगाला तो घटना के पीछे की वजह भी सामने आई। विवाद के दौरान होटल संचालक और होटल के अन्य कर्मियों ने मिलकर शराब पी रहे युवकों की जमकर धुनाई कर दी। मारपीट की घटना के दो घंटे के बाद एक बार फिर से पांचों युवक होटल पहुंचे और गोली चलाने लगे।
गोलीबारी में दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना को अंजाम देने के बाद पांचों युवक पहले से खड़ी टाटा नेक्सन में सवार हुए और भाग निकले। परन्तु हड़बड़ी में भागने के दौरान कोडरमा घाटी में गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद युवकों ने कार को वहीं छोड़ दिया और जंगल के रास्ते भागने लगे। वहीं बताया जाता है कि युवकों ने भागने के लिए बिहार से दूसरी गाड़ी भी मंगवा ली थी, लेकिन पुलिस की दबिश और घाटी की घेराबंदी में पांचों युवक और एक नाबालिग बिहार झारखंड की सीमा पर ही पकड़ लिए गए।
पांच गिरफ्तार, दो वाहन, एक पिस्टल व पांच मोबाइल जब्त
कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने रविवार की शाम नवलशाही थाना में प्रेस वार्ता में बताया कि घटना को लेकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। वहीं पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले युवकों की गाड़ी टाटा नेक्सन, बोलेरो, एक पिस्टल, 6 खोखा और 5 मोबाइल को भी जब्त किया है। वहीं एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों में 24 वर्षीय दिलखुश सिंह जमालपुर, पटना, 22 वर्षीय आयुष कुमार तेघरा बेगूसराय, 23 वर्षीय पिंटू कुमार, 24 वर्षीय सुधांशु कुमार दोनों पथरा इंग्लिश नवादा, 23 वर्षीय गुलशन कुमार श्रीचक नवादा निवासी के शामिल हैं।
वहीं एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी मुख्यालय पुरुषोत्तम कुमार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार, कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार के अलावा विभिन्न थानों से अरविंद कुमार, विकास पासवान, सौरभ कुमार शर्मा, प्रवीण कुमार, बमबम कुमार समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे।