भागलपुर। जिले की गोराडीह पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक मारुति सुजूकी कार से 171 बोतल विदेशी शराब के साथ कार चालक को गिरफ्तार किया है।
गोराडीह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस सड़क मार्ग से एक मारुति सुजूकी कार से शराब की बड़ी खेप गुजरने वाली है। इस सूचना पर गोराडीह पुलिस ने इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक को दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सीटी एसपी एवं डीएसपी विधि व्यवस्था के निगरानी में एक टीम गठित किया गया। जिसका नेतृत्व सदर इंस्पेक्टर शैम प्रियदर्शी कर रहे थे।
पुलिस ने जब कार को गोराडीह के पास रोकने का प्रयास किया तो कार चालक वहां से भाग निकला। परंतु पुलिस टीम ने उसे खदेड़ कर पिथना मदरसा के पास पकड़ लिया। जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें विभिन्न ब्रांड के 171 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ । छापेमारी टीम में गोराडीह थाना अध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी, एस आई विनोद कुमार, पवन कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे।