अररिया । जिले के सदर प्रखंड के झमटा पंचायत अन्तर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय महिषाकोल में सोमवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता स्कूल प्रधान मो शोएब आलम ने की।
कार्यक्रम में सरकार द्वारा छात्र- छात्राओं के लिए चलाए जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।मुख्यमंत्री बालिका,बालक साइकिल योजना,मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना,मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना,प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना,पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड आदि योजनाओं से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधन पदाधिकारी दिगंबर ठाकुर और प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मी कुमारी ने सरकार की ओर से बच्चों के लिए चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। विद्यालय की छात्रा चमन, नज़राना आदि ने स्वागत गीत गाकर मौके पर पहुंचे अतिथियों का स्वागत किया।