कोडरमा। सदर अस्पताल से कार्यमुक्त किये गए चिकित्सक डाॅ. कुमार सौरभ पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ. रंजीत कुमार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
वहीं थाना को दिए गये आवेदन में डीएस ने कहा है कि डाॅ. कुमार सौरभ विगत दो वर्षों से सदर अस्पताल में आयुष्मान भारत के तहत चिकित्सक के पद पर कार्य किया, विगत कुछ दिनों से डाॅ. सौरभ द्वारा सदर अस्पताल के चिकित्सक तथा मेरे ऊपर सोशल मीडिया में अभद्र तथा आपत्तिजनक टिप्पणी का प्रयोग किया जा रहा है, बीते 10 फरवरी की रात्रि डाॅ. सौरभ द्वारा फेसबुक लाइव के माध्यम से सिविल सर्जन, उपाधीक्षक, उपायुक्त तथा पूर्व में पदस्थापित दोनों उपायुक्त के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट किया गया है।
9 फरवरी को सदर अस्पताल के आपातकालीन इकाई में कुछ लड़कों को बुलाकर नारा लगवाकर उसे सोशल मीडिया में भी पोस्ट किया गया, यह कृत्य सरकारी संस्थान में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाना भी दर्शाता है, साथ ही निरंतर यह अपने उच्च पदाधिकारियों के बारे में जाति सूचक शब्द का प्रयोग भी करते आये हैं। ऐसे में अनुरोध है कि सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व अन्य आरोपों के लाॅयड डाॅ. कुमार सौरभ पर प्राथमिकी दर्ज करने का कष्ट करें।