अररिया। फारबिसगंज थाना पुलिस ने रानीगंज रोड स्थित राजा मोटर्स एंड सर्विस सेंटर में छापेमारी कर शनिवार को भारी मात्रा में कैस्ट्रोल कंपनी की नकली मोबिल के साथ दुकानदार को गिरफ्तार किया है।फारबिसगंज थाना पुलिस के साथ कोलकाता से आए कंपनी के जांच अधिकारी रामप्रवेश मंडल भी साथ में थे।पुलिस ने अलग अलग इंजन के लिया प्रयुक्त होने वाले 154.2 लीटर नकली मोबिल बरामद किया।
पुलिस ने दुकान से करीबन 158 डिब्बे की बरामदगी मौके से की।मामले में राजा मोटर्स एंड सर्विस सेंटर के मालिक भरगामा के कुसमौल निवासी कुणाल कुमार उर्फ राजा पिता राजापति चौधरी को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस ने छापेमारी फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद की अगुवाई में एसआई शंभू कुमार,रौनक कुमार,अमित कुमार और रिजर्व पुलिस बलों के साथ की।मामले में कंपनी के जांच अधिकारी रामप्रवेश मंडल की ओर से फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 848/23 भादवि की धारा 420 एवं 63 और 65 कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है।केस के अनुसंधानकर्ता एसआई मदन गोपाल को बनाया गया है।गिरफ्तार दुकानदार को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।