पूर्वी चंपारण। जिला के साइबर थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए सोशल मीडिया में अश्लीलता फैला कर रंगदारी मांगने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।साइबर थानाध्यक्ष एएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर साइबर थाना ने रामगढ़वा निवासी अरुण कुमार को गिरफ्तार किया है, जिस पर व्हाट्सएप के जरिए अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रंगदारी मांगने का गंभीर आरोप है।
Powered by myUpchar
आरोपित के खिलाफ साइबर थाना में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपित को गिरफ़्तार कर पूछताछ के बाद मोतिहारी जेल भेज दिया गया है।
Powered by myUpchar
एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा है,कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने जिले वासियो से कहा है,कि ऐसे किसी भी गतिविधि में शामिल लोगों की जानकारी साझा करे ताकि उन पर कारवाई सुनिश्चित की जा सके।