कोडरमा। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का राज्य सचिव मंडल सोमवार को विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में चंपई सोरेन को प्रचंड बहुमत से विश्वास मत हासिल करने के लिए बधाई देता है। माकपा के राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बहुमत इस बात का प्रमाण है कि केंद्र की भाजपा सरकार जिस तरीके से विपक्ष की निर्वाचित सरकारों को गिराने का गंदा खेल खेलने की कोशिश कर रही है, उसे झारखंड की जनता ने बेनकाब कर दिया और विधानसभा ने प्रचंड बहुमत से भाजपा की साजिश को ठुकराया दिया।
झारखंड विधानसभा में विश्वास मत पर हुए फ्लोर टेस्ट में जहां चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के पक्ष में 47 मत पड़े, वहीं भाजपा-आजसू गठबंधन को मात्र 29 विधायकों का समर्थन मिला। विश्वास मत के पक्ष में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बड़े ही शालीन और आत्मविश्वास के साथ भाजपा की साजिशों को रेखांकित किया। सदन में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार गिराने के षडयंत्र में राजभवन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे झुके नहीं और झारखंड को अपमानित करने वाली ताकतों का मुंहतोड़ जवाब देंगें।
नेता विपक्ष अपने खोखले तर्कों से यह साबित करने में असफल रहे कि भाजपा में शामिल होने वाला भ्रष्टाचारी कैसे दुध का धुला हो जाता है। माकपा को पुरी उम्मीद है कि चंपई सोरेन की सरकार अब और तेजी से जनहित के कामों को आगे बढ़ाएगी और राज्य विभाजन और नफरत की राजनीति करने वाली ताकतों पर अंकुश लगाने का काम करेगी।