झुमरीतिलैया (कोडरमा)। तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत केडिया धर्म कांटा के समीप बुधवार की रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ऑटो चालक की मौत हो गई। जबकिऑटो पर सवार पांच लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार ऑटो कोडरमा से बाईपास स्थित नरेश नगर जा रही थी, इसी दौरान किसी वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ऑटो चालक 45 वर्षीय रविंद्र कुमार उर्फ बंटी कुमार पिता स्व. चंद्रिका सिंह ग्राम नरेश नगर झुमरीतिलैया की मौत हो गई, जबकि ऑटो पर सवार भोला भुइयां, अजीत कुमार, दीपक कुमार, शिव कुमार व सोनू कुमार घायल हो गए। इसके बाद सभी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चालक को मृत घोषित कर दिया गया एवं घायल का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
वहीं घटना की सूचना कोडरमा पुलिस को मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं परिजनों एवं आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को लेकर मुआवजा की मांग के लिए झुमरीतिलैया बाईपास स्थित एनएच सड़क को जाम कर दिया एवं 10 लाख रुपये मुआवजा, एक आश्रित को नौकरी सहित अन्य मांग कर रहे थे। वहीं मांगो से संबंधित एक ज्ञापन मृतक की पत्नी संगीता देवी ने सीओ को दिया। इसके बाद सीओ एवं पुलिस पदाधिकारी के आश्वासन के बाद लगभग 3 घंटे के बाद जाम को हटाया गया। मौके पर कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार, तिलैया थाना एसआई निताई चंद समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।