झुमरीतिलैया (कोडरमा)। शहर निवासी रविशंकर बर्णवाल की पुत्री अपेक्षा मोदी ने बीपीएससी में सातवां रैंक हासिल कर अपने इलाके का नाम रोशन किया है। इसे लेकर रविवार को रामेश्वर वैली स्कूल में अहिवरण वंशज मोदी बर्णवाल समाज के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता अहिवरण वंशज के अध्यक्ष सूर्यदेव मोदी एवं संचालन सचिव पंकज बर्णवाल ने किया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अपेक्षा मोदी को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
वहीं समाज के लोगों ने अपेक्षा मोदी को बधाई दिये एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं आव्हान पत्रिका के प्रधान संपादक शिवराम निशांत ने मोमेंटो और पत्रिका देकर सम्मानित किया। वहीं अहिवरण वंशज के अध्यक्ष सूर्यदेव मोदी ने कहा कि बीपीएससी में सातवां स्थान हासिल करना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि इलाके के विद्यार्थियों को लगन के साथ पढ़ने से सफलता कदम चूमती है। इसलिए धैर्य धारण कर निरंतर परिश्रम करते रहना चाहिए। अपेक्षा ने अपनी सफलता के बारे में बताया कि धैर्य लगाकर निरंतर अभ्यास और कड़ी मेहनत के साथ परिश्रम करने से सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने सफलता का श्रेय अपने पिता रवि शंकर बर्णवाल, माता मंजू देवी और बहन अंशिका मोदी को दी।
इस मौके पर नगर परिषद सिटी मैनेजर डॉ. अरविंद मोदी, डॉ. बीएनपी बर्णवाल, डॉ. सुनील मोदी, निवर्तमान वार्ड पार्षद बाल गोविंद मोदी, युवा अध्यक्ष अजय बर्णवाल, जयप्रकाश बर्णवाल, दिलीप मोदी, पल्लव कुमार, प्रहलाद मोदी, वरुण मोदी, संजीव कुमार, चंदन बर्णवाल आदि मौजूद थे।