सहरसा: अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में मंंगलवार को भोजनावकाश के समय समाहरणालय गेट पर 20 दिसंबर को केंद्र सरकार द्वारा एक सर्कुलर जारी कर श्रमिकों, कर्मचारियों के धरना/हड़ताल/विरोध को डरा धमका कर रोक लगाने का प्रयास के विरुद्ध साथ ही पुराने पेंशन, ठेका संविदा ,आठवें वेतन आयोग के गठन,कमांड कर्मचारियों का जल संसाधन विभाग में समायोजन सहित कर्मचारियों के जवलंत समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा सहरसा के जिला मंत्री शरद कुमार के नेतृत्व मे आयोजित विरोध कार्यक्रम मे महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह,जिला मंत्री शरद कुमार द्वारा बताया गया कि केंद्र सरकार लगातार संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है। किसान मजदूर शिक्षक कर्मचारियों के मेहनतनामा सुविधाओं में कटौती कर कार्पोरेट के हाथों देश लुटा रही है। विरोध कार्यक्रम में समाहरणालय स्वास्थ्य ,शिक्षा ,राज्यकृत शिक्षक संघ,पीएचडी,काडा,सिंचाई,कृषि,राजस्व कर्मचारी,पंचायत सेवक, पंचायत रोजगार सेवक, कृषी सलाहकार सहित अनेक विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया।