बोकारो। शहर में सेक्टर 4 से सेक्टर 9 जाने वाले में रोड पर बड़े खटाल के पास शनिवार को बाइक सवार दो अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बुलेट सवार सेक्टर 9 महुआर बस्ती निवासी शंकर रवानी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है।
इस गोलीबारी की घटना में शंकर रवानी को दो गोली लगी, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं। फिलहाल उन्हें बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शंकर के साथ अप्पू सिंह भी था जो बाइक चला रहा था। अप्पू सिंह एक हत्या के केस का गवाह भी है। जानकारी के अनुसार शंकर रवानी अपनी मोटरसाइकिल से सेक्टर 9 की ओर से सेक्टर 4 की तरफ आ रहे थे। इस दौरान अहले से घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने बड़ा खटाल के पास उनेके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
हरला थाना प्रभारी प्रभाकर मुंडा ने बताया कि फायरिंग की इस घटना में शंकर रवानी को एक गोली कमर के नीचे और एक गोली पैर में लगी है। घायल शंकर रवानी भी अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है और पूर्व में जेल भी जा चुका है। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।