रांची। भाजपा महिला मोर्चा की टीम प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर के नेतृत्व में रविवार को रातु रोड निवासी विनीता घोष और उसके परिजनों से मुलाकात की।
विनीता और उनके परिजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर और इजराइल के राजदूतों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पहल के कारण पहली फ्लाइट से अपने घर और परिजनों के पास लौटने का मौका मिला। विनीता ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे लगातार झारखंड के लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त करते रहे हैं। समय पर उन्होंने हर संभव मदद भी की है।
उल्लेखनीय है कि विनीता घोष इजराइल में पीएचडी की पढ़ाई कर रही है। इजराइल युद्ध के कारण उसे स्वदेश लौटने की गुंजाइश नहीं दिख रही थी लेकिन प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन अजय के माध्यम से वहां फंसे छात्रों को वापस लाया।
मिलने वालों में प्रशिक्षण सह प्रमुख डॉ राजश्री जयंती, प्रदेश महामंत्री मंजुलता दुबे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मी कुमारी, कार्यसमिति सदस्य बबिता झा, जयश्री इंदवार शामिल रहीं।