जयनगर (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत ककरचोली पंचायत के पहाड़पुर गांव में बुधवार को बैंक आॅफ इंडिया का सीएसपी ग्राहक सेवा केंद्र का प्रखंड प्रमुख अंजू देवी और ककरचोली पंचायत के मुखिया राजकुमार यादव ने उद्घाटन किया। वहीं प्रखंड प्रमुख ने कहा कि निश्चित तौर पर आज लोग बैंकों से अधिक से अधिक जुड़ रहे हैं। बैंकों में भी काम की अधिकता बढ़ गई है, जिससे बैंक में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी व्यस्त हो जाते हैं। ऐसे में बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से ग्राहकों को सुलभ सेवा देने के लिए कटिबद्ध है। इसी आलोक में गुरूवार को पहाड़पुर में ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया है।
वहीं ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सीमा देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन सहित कई पेंशन के भुगतान के लिए ग्राहक सेवा केंद्र ग्राहकों की सेवा में सदैव तत्पर रहेगा। मौके पर मिथिलेश कुमार, प्रतिक कुजूर, मनोज कुमार, उचिता देवी, हाशिम खान, राज नारायण साव, डाॅ. अर्जुन यादव, राजेंद्र राणा, कृष्ण यादव, राजू पंडित, सोनिया देवी, सविता कुमारी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।