बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। कुछ दिन पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान को धमकी भरा एक मेल भेजा गया था। उसके बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। सलमान ने सुरक्षा के लिए एक बुलेट प्रूफ एसयूवी भी खरीदी है। इसी बीच एक बार फिर सलमान को जान से मारने की धमकी मिली है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को रात करीब 9 बजे जोधपुर से मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में धमकी भरा फोन आया। इस फोन के जरिए सलमान खान को 30 अप्रैल को जान से मारने की धमकी दी गई। हमलावर ने अपनी पहचान रॉकी भाई के रूप में बताई है। रॉकी भाई गौरक्षक बताया जाता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सलमान खान को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं।
इसी बीच सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को हर जगह रिलीज हो रही है।