खूंटी। खूंटी चैंबर ऑफ कॉमर्स के 10 सितंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों ने गुरुवार को तोरपा में प्रचार अभियान चलाया और व्यवसायियों से मतदान करने की अपील की।
चुनाव प्रचार में शामिल उम्मीदवार जितेंद्र कश्यप, परमानंद कश्यप, अनूप कुमार साहू, प्रियांक भगत, मुकेश जायसवाल, दिलीप प्रसाद शाह, शशांक राज ने कहा कि उनके एकमात्र लक्ष्य खूंटी जिले के व्यापारियों के हितों की रक्षा करना है और उन्हें हर तरह के शोषण से बचाना है।
उल्लेखनीय है कि 10 सितंबर को खूंटी चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव होगा। चुनाव में जिले के 12 सौ व्यावसायिक मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 30 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
इस मौके पर जय भाला, राजेश्वर गुप्ता, विनोद जयसवाल, प्रदीप ठाकुर, रामा साहू, महादेव साहू, नंदलाल साहू, संजीव विजयवर्गीय सहित कई समर्थकों ने तोरपा के मतदाताओं से मुलाकात कर मतदान करने की अपील की।