कोडरमा। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में 10 जनवरी से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध महाकुंभ मेला में शामिल होने ध्वजाधारी धाम के मुख्य महंत महामंडलेश्वर श्री सुखदेव दास जी महाराज बुधवार को अपने दर्जनों भक्तों के प्रयागराज के लिए रवाना हुए, इसके पूर्व स्थानीय लोगों ने सुखदेव दास जी महाराज का स्वागत कर पूरे भक्ति भाव से वाहन में सवार किया।
महामंडलेश्वर श्री दास ने कोडरमा के अलावे पूरे राज्य के सनातनियों और भक्तों से अपील करते हुए कहा कि पूर्ण कुम्भ 12 वर्षों के बाद आता है, इस बार महाकुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में काफी भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भारत समेत दुनियाभर से सनातन धर्म के लोग करोड़ों की संख्या में शामिल होंगे, इस पुनीत अवसर पर आपसभी सादर आमंत्रित है। वहीं बाबा ने राज्य के लोगों ने उक्त मेले में बड़ी से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील किया है। उन्होंने बताया की महाकुम्भ मेला में प्रथम अमृत स्नान 14 जनवरी को जबकि माघ मौनी अमावस्या 29 जनवरी को द्वितीय अमृत स्नान और 3 फरवरी को तृतीय अमृत स्नान का कार्यक्रम है, उन्होंने कोडरमा समेत राज्य के श्रद्धालुओं और भक्तजनों को अधिक से अधिक संख्या में प्रयागराज कुम्भ में स्नान करने और पुण्य का भागी बन अपने जीवन को सार्थक बनाने की अपील किया है।
मौके पर मनोज कुमार झुन्नू, यमुना यादव, विकास निरंजन, उत्तम कुमार, रामजी पांडेय, सुरेश बर्णवाल, गौरी बर्णवाल, विजय सिंह, मिथलेश सिंह, राजकुमार यादव आदि मौजूद थे।