कोडरमा। ग्रिजली काॅलेज ऑफ एजुकेशन में आइक्यूएसी और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव इंदरवाटांड़ के ग्रामीणों एवं बच्चों के बीच हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव इंदरवाटांड़ की बालिकाओं द्वारा झारखंड लोक नृत्य प्रस्तुत कर किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के उप-निदेशिका डाॅ. संजीता कुमारी, प्राचार्य डाॅ. मृदुला भगत एवं सभी सहायक प्राध्यापक सहित इंदरवाटांड़ की बच्चों के साथ केक काट कर खुशियां साझा की गई। साथ ही एकता एवं बंधुता का संदेश दिया गया। वहीं सांता क्लाॅज ने उपस्थित बच्चों को टाॅफी, मिठाई, चाकलेट आदि का वितरण किया। वहीं महाविद्यालय बी.एड. प्रशिक्षु इंद्रदेव कुमार यादव एवं रवि प्रसाद ने समूह नृत्य कर सभी बच्चों, ग्रामीणों एवं आगंतुकों को मंत्रमुग्ध किया।
वहीं प्रशिक्षु रोहित कुमार रौशन एवं विकास कुमार यादव द्वारा गीत की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर माहेश्वरी महिला समूह की कविता महेश्वरी एवं कोमल द्वारा ग्रामीणों को कंबल वितरण भी किया गया। वहीं प्रशिक्षुओं द्वारा अद्भुत चरनी बनाकर जीसस क्राइस्ट के जीवन संघर्षों को दर्शाया गया। वहीं उप निदेशिका डाॅ. संजीता कुमारी ने कहा कि क्रिसमस समाज में खुशियां साझा करने एवं सामाजिक एकरूपता का प्रतीक है, हमें सदैव समाज में खुशियां साझा करते रहना चाहिए। वहीं प्राचार्य डाॅ. मृदुला भगत ने जीसस क्राइस्ट के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
मौके पर डाॅ. मनीष कुमार पासवान, मनीष कुमार सिंह, डाॅ. पुजा कुमारी, आलोक कुमार, बिपिन सचदेव, कुणाल कुमार, ओशो अंशुमन, स्मिता रंजन, द्रौपति कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, डौली कुमारी, सृष्टि कुमारी, कल्पना भारती, तमन्ना प्रवीण, कोमल कुमारी, सिखा कुमारी, सौरभ शर्मा, मनीष कुमार सिन्हा, संजीत कुमार, अनिल दास, सीताराम यादव एवं चुन्नु कुमार सहित सभी शिक्षेकेतर कर्मचारी मौजूद थे।