रांची। मोमेंटम झारखंड मामले की शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में दर्ज कराने वाले सोशल एक्टिविस्ट पंकज यादव ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) के माध्यम से गुरुवार को एसीबी से पूछा है कि अब तक इस मामले में क्या कार्रवाई हुई है?
दरअसल, पंकज कुमार यादव ने नौ जनवरी, 2020 को जनसभा नामक संस्था के बैनर तले मोमेंटम झारखंड के आयोजन में हुए 100 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, राजबाला वर्मा, सुनील वर्णमाल, के. रवि कुमार और अजय कुमार सहित अन्य लोगों पर जांच कर कार्रवाई की मांग की थी। पंकज का आरोप था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चेहरा चमकाने के लिए मोमेंटम झारखंड नाम से एक इवेंट का आयोजन किया था, जिसमें झारखण्ड की जनता के 100 करोड़ रुपये विदेशों में रोड शो करने में, फर्जी कंपनी से करोड़ों के एमओयू साइन करने में तथा चेहते को इवेंट का ठेके दिलाने में खर्च कर दिए। इस मोमेंटम झारखंड के आयोजन से ना तो कोई कंपनी झारखंड में इन्वेस्ट करने आयी और ना ही झारखंडी युवकों को रोजगार मिल पाया।
पंकज यादव के इस आवेदन पर एसीबी ने पीई दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बाद में इस मामले को सीआईडी ने भी ले लिया था। अब पंकज यादव ने आरटीआई में एसीबी से ये पूछा है कि अब तक मोमेंटम झारखंड मामले में क्या कार्रवाई हुई है। उन्होंने एसीबी से ये भी जानना चाहा है कि रघुवर दास और राजबाला वर्मा को नोटिस जारी हुआ है कि नहीं। साथ ही पंकज ने अब तक इस जांच प्रकरण में एसीबी के जरिये की गयी सम्पूर्ण जांच की रिपोर्ट भी मांगी है ताकि वे इस मामले को झारखंड हाई कोर्ट के संज्ञान में ला सकें।