रांची: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आला कमान ने अंतिम सूची जारी कर दी है. जारी सूची के अनुसार कांग्रेस आला कमान ने 81 सीट वाली विधानसभा में कांग्रेस ने 30 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. जिसके अनुसार धनबाद सीट से कद्दावर नेता अजय दूबे को प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि बोकारो से कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर रश्मि सिंह के भरोसा जताते हुए प्रत्याशी बनाया है. धनबाद के कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे कल 29 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं बोकारो की कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह की ओर से भी पहले ही नामांकन पत्र खरीद लिया गया है.
वो भी मंगलवार को नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन अपना पर्चा भरेंगी.इस तरह बोकारो में भाजपा प्रत्याशी विरंची नारायण के सामने रश्मि सिंह और धनबाद में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा का मुकाबला अजय दूबे से होगा. कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे धनबाद लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं. उन्होंने 2014 में कांग्रेस के टिकट पर ही चुनाव लड़ा था. कांग्रेस के साथ-साथ इंटक की राजनीति में गहरी पैठ रखने वाले अजय दुबे धनबाद के हीरापुर हटिया के रहने वाले हैं.
कांग्रेस उम्मीदवार श्वेता सिंह ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी उम्मीदवार बिरंची नारायण को कड़ी टक्कर दी थीं. श्वेता सिंह ने पिछली बार 99 हजार से अधिक वोट प्राप्त कर सभी को चौंका दिया था. श्वेता सिंह के ससुर समरेश सिंह इस सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं.