पलामू। पलामू प्रमंडल अंतर्गत गढ़वा जिले के नगर ऊंटारी थाने की पुलिस ने कुख्यात अपराधकर्मी सत्या पासवान हत्याकांड का खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से एक 7.65 बोर की देशी पिस्टल, 7.65 एमएम की चार जिंदा गोली, एक पल्सर बाईक एवं दो मोबाईल बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों में नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी यासीन खान का पुत्र इकबाल खान और गढ़वा थाना क्षेत्र के झलुवा गांव निवासी असगर अंसारी का पुत्र शोहदाग खान के नाम शामिल हैं। एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि गत तीन दिसंबर को नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के गोसाईबाग स्थित लाइन होटल के पास गढ़वा जिले के कुख्यात अपराधकर्मी सत्या पासवान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में कुख्यात अपराधकर्मी इकबाल खान एवं एक अन्य अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि इस कांड के अनुसंधान एवं गिरफ्तारी के लिए नगर ऊंटारी एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि इस घटना में इकबाल खान के अतिरिक्त दूसरा अपराधकर्मी विशुनपुर गांव निवासी तौसिम खान उर्फ तौसीफ के जरिये घटना को अंजाम दिया गया है।
उन्होंने बताया कि यह हत्या उक्त दोनों ने एक अन्य शोहदाब अंसारी के साथ मिलकर व्यवसायियों में दहशत फैलाकर उनसे रंगदारी वसूलने के लिए की थी। इस हत्या के बाद नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र में एक और हत्या करने की योजना थी। इसकी रेकी शोहदाब खान कर रहा था। घटना में प्रयुक्त दोनों पिस्टल तौसीम खान लेकर भागने में सफल रहा।
छापामारी दल में एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह के अलावा नगर ऊंटारी पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य नायक, पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार आदि शामिल थे। प्रेसवार्ता में नगर ऊंटारी के एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह व थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक मौजूद थे।