कोडरमा। अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे जिले में उल्लास है, सोमवार को जिला मुख्यालय में रामभक्तों की भीड़ दिन भर उमड़ते रही।अपने आराध्य देव की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विभिन्न संगठनों के द्वारा एक से बढ़कर एक शोभायात्रा निकाला गया, जिसमे हजारों की संख्या में रामभक्त गेरूआ वस्त्र धारण कर शामिल हुए, कोडरमा बाजार के शहर वासियों के द्वारा स्थानीय हनुमान मंदिर से शोभायात्रा निकाला गया, जिसमे लगभग दस हजार रामभक्त महिला, पुरुष, युवक युवतियां व बच्चे गेरुआ वस्त्र धारण कर व माथे पर जयश्रीराम लिख शामिल हुए।
शोभायात्रा का शुभारंभ कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव, पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता के द्वारा किया गया।शोभायात्रा में एक सुसज्जित वाहन में श्रीराम दरबार, दूसरे वाहन में भगवान श्रीराम का तस्वीर सुसज्जित वाहन में आगे आगे चल रहा था, शोभायात्रा में शामिल लोग जय श्री राम के जयघोष के साथ डीजे के धुन पर नाचते गाते ध्वजाधारी धाम, गिरिडीह रोड, कोडरमा बाजार आदि क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए पुनः हनुमान मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुआ। यहां श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। इसके अलावे नगरखारा, पांडेयडीह, लोचनपुर, बदडीहा, फ़रिन्दा समेत आधा दर्जन गांवों /संगठनों के द्वारा अलग अलग शोभायात्रा निकाला गया, जो कोडरमा बाजार से गुजरते हुए ध्वजाधारी धाम पहुंचा और पुनः उसी मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंच कर सम्पन्न हुआ।
शोभायात्रा में ये थे मौजूद
मौके पर भाजपा नेता रमेश सिंह, राजकुमार यादव, विनय सिंह, प्रो राजेश सिंह, मनोज कुमार झुन्नू , राजेश सिंह, अजित वर्णवाल, आरके बसन्त, अनामिका देवी, मनीष मल्होत्रा, कुमार रौशन, रंजीत पांडेय, राजेन्द्र प्रताप सिंह, नरेंद्र पाल, दीप नारायण सिंह, कुंदन सिंह, राकेश सिंह, सुधीर सिंह, मुकेश सिंह, हरिवंश सिंह, प्रभाकर सिंह , पंकज सिंह, शम्भू वर्णवाल, विकास कुमार, विक्की विश्वकर्मा, दीपक कुमार, अजित सिंह, मुकेश गुप्ता, दुष्यंत सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
सुरक्षा व्यवस्था था चाक चौबंद
शोभायात्रा को लेकर पुलिस के द्वारा सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था किया गया था। एसपी अनुदीप सिंह, एसडीओ रिया सिंह स्वयं विधि व्यवस्था का जायजा लेती दिखे। इसके अलावे थाना प्रभारी द्वारिका राम शोभायात्रा में साथ साथ चल रहे थे।
योगी आदित्यनाथ और श्रीराम दरबार रहा आकर्षण का केंद्र
शोभायात्रा में भगवान श्री राम दरबार काफी आकर्षक लग रहा था, सुसज्जित वाहन में भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान का दर्शकों को काफी लुभा रहे थे, वहीं शोभायात्रा में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बने युवक के साथ रामभक्तों के द्वारा सेल्फी लिया जा रहा था।