झरिया । दलित शोषण मुक्ति, झारखंड राज्य कमेटी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष शिव बालक पासवान की अध्यक्षता में धनबाद एससी-एसटी कर्मचारी संघ कार्यालय में संपन्न हुई । बैठक में सर्वप्रथम कृषि विज्ञान स्वामीनाथन, कन्हैया बनर्जी, सीटू नेता (पश्चिम बंगाल) रमेश कुंतल, में गणेश के संस्थापक कृष्ण मुंडा धनबाद में दुर्घटनाग्रस्त एवं मणिपुर में जाति दंगा सहित देश के विभिन्न घटनाओं में मृत व्यक्तियों के प्रति 1 मिनट मौनधरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अध्यक्ष शिव बालक पासवान ने बैठक में संबोधित करते हुए कहा की 3 अक्टूबर 2023 के सुबह दिल्ली में वरिष्ठ पत्रकार भाषा से वीडियो पत्रकार अभिसार शर्मा तथा अन्य पत्रकारों को को दिल्ली पुलिस ने बैगर वारंट के दिल्ली पुलिस रिरासत में ले लिया गया।यह अत्यंत दुख की बात है कि आज के इस समय में सरकार से असहमत रखने वाले वाले किसी विचार को कुचला जा रहा है इस तरह की पुलिसिया कार्रवाई की निंदा करते हैं। पासवान आगे कहा कि नेकी कर और बेमौत मर।
जब हिटलर ने यहूदियों को जर्मनी से भगाया था तब दुनिया का कोई देश भी इनको पनाह नहीं दे रहा था। आखिर में यह शरणार्थी बनकर बना लेने फिलिस्तीन आए जिस फिलिस्तीन में इन यहूदियों को पनाह दी, नई जिंदगी दी और अपनी जमीन घर,भर दिए उन्हीं के एहसान का बदला फिलिस्तीन को मार कर चुका रहे हैं। 60 लाख लाख यहूदियों को मार कर एक तिहाई यहूदी आबादी खत्म करने वाले जर्मनी तानाशाह हिटलर ने कहा था कि मैं कुछ युहूदियों को जिंदा छोड़ रहा हूं ताकि दुनिया देखे की मैंने उन्हें क्यों मारा। आज उसी का नतीजा है कि दुनिया तमाशा देख रही है और यह अपने एजेंडे के तहत मानव सभ्यता को खत्म करते जा रहे हैं देशवासियों फिलिस्तीन के लिए आवाज उठाने के लिए मुसलमान होना जरूरी नहीं।बस, इंसान होना ही काफी है। किसी भी सूरत में यह युद्ध रोका जाना चाहिए।
बैठक में महासचिव दिनेश रविदास के द्वारा पूर्व राज्य कमेटी की बैठक से अब तक एवं केंद्रीय कमेटी में दिए गए महत्वपूर्ण फैसले पर प्रतिवेदन रखा, जिस पर विभिन्न जिला के उपस्थित साथियों के बहस एवं विचार प्रांत निर्णय प्रस्ताव लिया गया कि केंद्र सरकार के द्वारा संविधान बदलने, दलितों की आरक्षण समाप्त एवं दलितों के ऊपर हो रहे हमले के खिलाफ दिनांक 4 दिसंबर 2023 को * दिल्ली चलों*कार्यक्रम में झारखंड राज्य से 1000 साथियों की भागीदारी लेने का प्रस्ताव दिया गया। किसके प्रचार प्रसार के लिए दिनांक 10. 11 2023 से 2 दिसंबर 2023 तक भीम- संदेश यात्रा पूरे राज्य में निकल जाएगा। दिल्ली चलो अभियान को लेकर कम से कम 10000 व्यक्तियों का हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर करवाना है। दिल्ली चलो कार्यक्रम के पहले दिनांक 5 नवंबर 2020 तक विभिन्न जिलों में कन्वेंशन की जाने का फैसला हुआ। इस कन्वेंशन में दलित, आदिवासी, अल्पसंख्या को को आमंत्रित की जाने का निर्णय लिया गया।
कन्वेंशन को सफल बनाने जिलों में प्रभारी नियुक्त किए गए। मंच को आगे बढ़ाने के लिए राज्य स्तरीय स्तर पर पब्लिक रिलेशन समिति एवं लीगल कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया बैठक में शिवबालक पासवान, दिनेश रविदास, प्रेम प्रकाश, शंभू पासवान,रामबृक्ष धारी, मनोज पासवान,धर्मराज धारी, राम बालक धारी,संतोष कुमार सहित अन्य साथी शामिल हुए।