कोडरमा। लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर समाहरणालय परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। वहीं उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने तमाम पदाधिकारियों, कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से राष्ट्र की एकता अखंडता एवं सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लिया। साथ ही देश की एकता एवं अखंडता के क्षेत्र में सरदार बल्लभ भाई पटेल के योगदानों को स्मरण करते हुए सत्य एवं निष्ठा के साथ देश की आंतरिक सुरक्षा में अपना योगदान समर्पित करने की बात कही।
साथ ही उपायुक्त मेघा भारद्वाज, एसपी अनुदीप सिंह, डीएफओ सूरज कुमार सिंह, एसडीओ संदीप कुमार मीणा सहित अन्य उपस्थित लोगों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल को याद कर उनके तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उल्लेखनीय है कि देश के पहले उप-प्रधानमंत्री एवं पहले गृहमंत्री के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल (31 अक्टूबर, 1875 से 15 दिसंबर, 1950) ने आजादी के तुरंत बाद 600 से ज्यादा देशी रियासतों का जिस बुद्धिमत्ता और दृढ़ता से भारत में विलय कराया, वह अपने आप में बड़ी मिसाल है।
बेहद चुनौतीपूर्ण माने जाने के कारण ही इस दुष्कर कार्य को अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उन्हें दी गई थी, जिसे उन्होंने वीपी मेनन के साथ मिलकर संभाला। इस बड़ी उपलब्धि के कारण उन्हें लौहपुरुष कहा गया। दृढ़ता के अलावा, नेतृत्व क्षमता, वाकपटुता, बुद्धि-चातुर्य, इच्छाशक्ति, कुशल व्यवस्थापक, विनम्रता, व्यावहारिकता आदि उनके ऐसे गुण रहे, जो आज भी हम सभी के लिए बड़ी सीख हैं।