डोमचांच (कोडरमा)। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डोमचांच थाना प्रभारी के नेतृत्व में जांच अभियान चलाकर एक बोलेरो वाहन से 12 पेटी अंग्रेजी शराब को बरामद किया। मिली जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक फोर व्लिर में अवैध रुप से शराब तस्कीर कर सपही के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन डोमचांच थाना प्रभारी हेतु प्रेम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए डोमचांच थाना अंतर्गत सपही मुख्य मार्ग में वाहन चेकिंग किया जाने लगा। चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग का बोलेरो वाहन को रूकने का ईशारा किया गया तो वाहन चालक वाहन छोड़ कर जंगल की ओर भाग गया एवं बोलेरो वाहन बीआर27सी-8609 को जांच करने पर अवैध रुप से 12 पेटी अंग्रेजी शराब जिसमें राॅयल स्टैग 750 एमएल 55 पीस व 375 एमएल 10 पीस, इम्पीरियल ब्लू 375 एमएल 112 पीस वाहन से बरामद किया गया।
इस संबंध में डोमचांच थाना कांड संख्या 111/24 उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी दल में डोमचांच थाना प्रभारी प्रेम कुमार, सउनि रमेश मरांडी, सपही पिकेट प्रभारी, डोमचांच व सशस्त्र बल, डोमचांच थाना के जवान शामिल थे।