झुमरीतिलैया (कोडरमा)। नगर की धार्मिक संगठन श्री हनुमान संकीर्तन मंडल का दो दिवसीय हनुमान महोत्सव 43वां वार्षिक उत्सव केदारनाथ रामगोपाल की फैक्ट्री में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंडल परिवार और श्रद्धालु भक्तों की ओर से सामूहिक रूप से वीर हनुमान को भव्य गजरा अर्पित किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में स्थानीय एवं बाहर के कलाकारों ने भक्ति के सागर में गोता लगाने का मौका दिया। कार्यक्रम में कई श्रद्धालु भक्तों ने वीर हनुमान सहित बाबा श्याम, भोले शंकर, माता दुर्गा पर आधारित भोजपुरी, राजस्थानी, क्लासिकल आधारित भजनों को प्रस्तुत किया।
धनबाद से आए भजन गायक अभिषेक सिंघल, पंकज शर्मा, दीपक अरोड़ा, जमशेदपुर से अनामिका सिंह, सरिया का धीरज पांडेय ने दुनिया चले न राम के बीना और राम जी चले ना हनुमान के बिना………. जहां-जहां कीर्तन होगा श्री राम कि पहरा लगेगा वीर हनुमान का……… चप्पा चप्पा लंका जले……. हर कदम पर सांवरे जब मेरे साथ है……… जैसे भजनों पर श्रद्धालु भक्त भक्ति के सागर में गोता लगाते रहे। स्थानीय भजन मंडली श्याम मित्र मंडल, श्यामशरण में आजा रे, सांवरे की सखियां, सियाराम सत्संग समिति, सहित दर्जनों भजन मंडलीयां ने भजन प्रस्तुत किया। वहीं रिद्धम डांस एकाडमी, नटखट प्ले स्कूल के बच्चों ने आरती और भक्ति संगीत पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया।
वहीं आकाश योग केन्द्र के बच्चो ने योगेष्टीक योगा प्रस्तुत कर लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबुर किया। वहीं गायत्री परिवार के द्वारा दीप यज्ञ प्रस्तुति की गई। पूजा अर्चना आचार्य अनिल मिश्रा, पंडित विजय पांडेय, अजय उपाध्याय ने कराई। मंच संचालन गौतम पांडेय, अनूप मोदी, राकेश कापसिमें, गिरधारी सोमानी, सीमा सहल ने प्रस्तुत किया। वहीं कार्यक्रम में विधायक डाॅ नीरा यादव, पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, नारायण सिंह, अजय अग्रवाल, अरविंद सिंह, मनोज चंद्रवंशी, अजय वर्मा, पंकज दुबे, सुषमा सुमन, दीनानाथ पाण्डेय, प्रदीप केडिया, हिमांशु केडिया, अमर कुमार सिंह सहित कई श्रद्धालु भक्त शामिल हुए।