WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची: झारखंड के कई जिलों में शनिवार की सुबह भुकंप के झटके महसूस किए गए.जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। मौसम केंद्र रांची के अनुसार, खूंटी और उसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है. मौसम विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र खूंटी था. सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर भूकंप आया है.
लगभग 5 सेकंड तक चले इन झटकों ने लोगों को घरों से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया। हालांकि भूकंप से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
क्यों आता है भूकंप?
धरती के अंदर 7 प्लेट्स होती हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. ये प्लेट्स जिस जोन में ज्यादा टकराती हैं, उसे फॉल्ट लाइन कहते हैं. बार-बार टकराने से प्लेटों के कोने मुड़ जाते हैं. ज्यादा दबाव बनने पर प्लेट्स टूटने लगती हैं.