गिरिडीह। जिले के बगोदर इलाके में जंगली हाथियों का तांडव पिछले 7-8 दिनों से जारी है। इस बीच हाथियों के झुंड ने बगोदर थाना के अटका के लच्छीबागी सहित कई गांवों में करीब दर्जन भर ग्रामणों के धान, सरसों, गेहूं, आलू की फसल और घरों को नुकसान पहुंचाया।
बताया गया कि हाथियों ने लच्छीबागी के नुनूलाल महतो के आलू के साथ गेहूं और सरसों के फसल को रौंद दिया। छोटी महतो के तीस एकड़ खेत में धान की फसल तैयार थी, जिसे हाथी चट कर गये। खेतों में लगे सरसों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। हाथियों का तांडव इतने में ही नहीं रुका। भोला महतो, मुकेश महतो, शंकर महतो समेत कई ग्रामीणों के खेत में लगे आलू और गेहूं की फसल के अलावा घरों में रखे तैयार फसलों को नष्ट कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार करीब तीन लाख से अधिक की फसल को हाथियों के दल ने नुकसान पहुंचाया है। कई घरों को ध्वस्त कर दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि जंगली हाथियों के कारण पूरे इलाके में दहशत का माहोल है। ग्रामीणों का आरोप है कि गिरिडीह के वन प्रमंडल पदाधिकारी हाथियों के खदेड़ने और अलग-अलग हिस्सों में हाथियों के कारण हो रहे नुकसान का आकलन करने में लापरवाही कर रहे हैं।