बोकारो: बोकारो जिला में नक्सलियों की सक्रियता इन दिनों बढ़ गई है। गोमिया प्रखंड चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच बीते दो घंटे से क्रॉस फायरिंग चल रहा है। एसपी प्रियदर्शी आलोक ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों तरफ से क्रॉस फायरिंग चल रहा है। हम लोग मॉनिटरिंग कर रहे हैं। गोमिया प्रखंड स्थित चुट्टे पंचायत के गिंधौनीय जंगल के चैयताड़ और दंडरा के बीच मुठभेड़ चल रही है। बताया गया है कि सीआरपीएफ ने चारों तरफ से नक्सलियों को घेर लिया है।
बताते चलें कि एरिया कमांडर कुँवर मांझी और जोनल कमांडर बिरसेन उर्फ काना उर्फ चंचल दा का दस्ता है। जिला पुलिस और सीआरपीएफ 26वी बटालियन नक्सलियों से लोहा ले रही है। पुलिस द्वारा नक्सलियों के होने की सूचना पर सर्च अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान सुबह-सुबह दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई।
24 जनवरी 2022 को भी गोमिया थाना क्षेत्र के धमधरवा कुम्बा टुंगरी नाला के पास नक्सलियों के दस्ते के साथ जिला पुलिस, जगुआर और सीआरपीएफ 26 बटालियन की मुठभेड़ हुई थी। मिथिलेश सिंह के दस्ते के साथ भिड़ंत हुई थी, मिथिलेश सिंह के आत्मसमर्पण के बाद वीरसेन मांझी, कुँवर मांझी इस क्षेत्र की कमान संभाले हुए है।