पलामू। झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने शनिवार को पलामू मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य और वहां की व्यवस्था की समीक्षा बैठक की।
सर्किट हाउस में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, अध्यापक और निर्माण एजेंसी के साथ बैठक करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि हर हाल में अप्रैल 2025 से ओपीडी और इमरजेंसी सेवा बहाल करने का निर्देश दिया। मेडिकल कॉलेज बनने के पांच साल बीतने के बाद भी पूरा स्ट्रक्चर तैयार नहीं हुआ है। आधारभूत संरचना के अभाव में पढ़ाई पर जहां असर पड़ता है, वहीं अस्पताल सुविधाओं में बढ़ोतरी नहीं हो पाई है।
पूरे मामले को लेकर वित्त मंत्री के जरिये बैठक की गई और निर्माण कार्य को हर हाल में पूरा कर लेने का निर्देश दिया। निर्माण एजेंसी के जरिये बताया गया कि इसी वर्ष दिसंबर में बिल्डिंग सौंप दी जाएगी। इसके अलावा अप्रैल माह में ओपीडी और इमरजेंसी सेवा भी बहाल कर देने का प्रयास रहेगा।
वित्त मंत्री के जरिये निर्माण कार्य में बालू की समस्या आने पर उसका निदान करने का निर्देश दिया गया और कहा गया कि अब समय नहीं बढ़ाया जाएगा। जो समय बचा हुआ है, उसी में निर्माण कार्य सहित अन्य अधूरे कार्यों को पूरा करना होगा।