Patna businessman murder: बिहार के पटना के गाँधी मैदान थाना इलाके से एक गोली मारकर हत्या करने की घटना सामने आई है. बता दें की पटना के गाँधी मैदान में एक बिज़नेसमैन को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गई. बिज़नेसमैन का नाम गोपाल खेमका बताया जा रहा है. फ़िलहाल इलाके में हत्याकांड से लोगों में बहुत डर का माहोल है.
अपराधियों की तलाश जारी है
घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच के शव को पोस्टमोर्टेम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. छानबीन के दौरान पुलिस को घटनास्थल पर गोली और एक खोखा भी मिला है, पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और अपराधियों की तलाश ज़ोरों से है.
read more: कैंप से 23 लड़कियाँ लापता, 24 की जान गई, टेक्सास में बाढ़ ने मचाई तबाही
मिली जानकारी के मुताबिक़ बिज़नेसमैन गोपाल खेमका अपने अपार्टमेंट के पास अपनी गाड़ी से उतरे तभी कुछ अपराधियों ने उनपे गोली चला उनकी हत्या कर दी, और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. इस बात को गाँधी मैदान थाना पुलिस ने भी कन्फर्म किया है.
6 साल पहले बेटे की भी हुई थी हत्या
खेमका पटना के एक बड़े जाने माने बिजनेसमैन थे, और साथ ही मगध अस्पताल के मालिक भी थे. इस मामले के बाद ये बात भी सामने आई है की गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या ऐसे ही करवाई गई थी. हत्या वैशाली में 6 साल पहेले करवाई गई थी जिसके बाद से इस बात को लेके बहुत हंगामा भी हुआ था. अब फिरसे वैसी ही वारदात को गोपाल खेमका के साथ अंजाम दिया गया है.












